मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से श्री सेन को मिलेगा रोजगार (खुशियों की दास्तां)
 
-
 


 

     मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ तहसील के सेमली गांव के रहने वाले शिवकुमार सेन बहुत ही गरीब परिवार से है एवं रोजगार की तलाश में आए दिन सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी के लिए आवेदन भी करते रहते हैं। लेकिन इन्होंने कुछ समय बाद यह निश्चय किया कि प्राइवेट नौकरी करने के स्थान पर मेरे स्वयं कुछ न कुछ व्यवसाय होना चाहिए। इसलिए उन्होंने खुद के व्यवसाय के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी। उन्होंने इसके बाद खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग से संपर्क किया। जहां से इन्हें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में जानकारी मिली। जानकारी के पश्चात उन्होंने इस योजना के अंतर्गत सिलाई मशीन एवं वस्त्र उद्योग स्थापित करने के लिए आवेदन किया। लोन स्वीकृति के पश्चात इन्हें सेंट्रल मध्‍यप्रदेश ग्रामीण बैंक कनघटटी से 50 हजार का लोन प्राप्त हुआ। जिस पर इन्हें 15 हजार का अनुदान भी दिया गया। सिलाई एवं वस्त्र उद्योग स्थापित हो जाने के पश्चात अब इनका परिवार बहुत अच्छे से चल रहा है। अब इनको रोजगार भी प्राप्त हो गया है। यह चाहते हैं कि हम इस व्यवसाय को आगे जाकर और बड़ा करेंगे तथा दूसरों को रोजगार देगे। यह युवाओं को कहना चाहते हैं कि सरकार की महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं का आगे आकर लाभ प्राप्त करना चाहिए।                                            



Popular posts
सामाजिक न्‍याय एवं नि:शक्‍तजन कल्‍याण विभाग की 11 योजनाओं का अधिकार जिला योजना समिति को रहेगा -
संयुक्त राष्ट्र / भारत की गीता सभरवाल थाईलैंड में रेसिडेंट को-ऑर्डिनेटर नियुक्त; यूएन में देश के स्तर पर सबसे बड़ा पद
निर्भया केस / तिहाड़ प्रशासन की दलील- विनय को छोड़कर बाकी 3 दोषियों को 1 फरवरी को फांसी दे सकते हैं, पटियाला हाउस कोर्ट आज फैसला सुनाएगा
Image
फसल ऋण माफी पोर्टल पर सात दिसम्बर तक जानकारी अपलोड कराना सुनिश्चित करें- कलेक्टर
Image